November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिला थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित अंतराज्यीय नक्सली अभियान में जिला पुलिस बल बीजापुर एवं चेरला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कंवरगुट्‌टा एवं दामावरम के बीच जंगलों में दिनांक 21.04.2019 के प्रातः 06.00 से 7.00 बजे के मध्य हुये मुठभेड़ में 02 नक्सली को मार गिराया गया । मौके से सर्च के दौरान 01 नग 12बोर बंदूक, 01 नग भरमार बंदूक, कार्डेक्स वायर, 12 बोर के राउण्डस, खाली खोखे, नक्सली वर्दी, पिट्‌ठू, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।दि नांक 20.04.2019 को चेरला पुलिस एवं बीजापुर3 पुलिस पार्टी देर रात अभियान पर रवाना हुई थी । अभियान के दौरान कंवरगुट्‌टा एवं दामावरम के बीच जंगलों में पुलिस नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 01 महिला एवं 01 पुरूष नक्सली को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली । मारे गये नक्सलियों का शिनाखत मडकम बंडी , 32साल निवासी  मिनागट्‌टा , मिलिशिया सदस्य मा ड़वी लच्छू, 28 साल निवासी मिनागट्‌टा, मिलिशिया सदस्य* के रूप में हुई ।

पी0एम उपरान्त परिजनों को मृत नक्सलियों को शव सुपुर्द किया जायेगा

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT