November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

रायपुर। आज रायपुर के जगन्नाथ राव दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय के मैदान में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस साइकिल वितरण के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे। साथ ही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने की। आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं, शिक्षकों के साथ-साथ जिला के शिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर, प्राचार्य खंडेलवाल जी व इस क्षेत्र की पार्षद सीमा कंदोई जी मौजूद रही। इस दौरान उन्हें लगभग 300 छात्राओं को मुंह मीठा करा कर साइकिल वितरित की। साथ ही सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम के बीच सभी छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, इस साइकिल के मिलने से आप सभी खुश नजर आ रहे हैं। ये सायकिल आप सभी को इसलिए दी गयी है ताकि आप सभी इससे भी दुगनी खुशी से अपनी पढ़ाई को पूरा करें और अपने माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन करें। साइकिल देने की योजना को आज से बहुत साल पहले शुरू किया गया था, ताकि पढ़ने वाले बच्चे स्कूल जल्दी पहुंच सके, ज्यादा दूरी को इस साइकिल के माध्यम से तय कर सकें। साथ ही साइकिल को चलाने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और जब वे स्वस्थ रहते हैं तो अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाते हैं।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, बेटा पढ़कर केवल एक घर को आगे बढ़ाता है; जबकि बेटियां अपनी पढ़ाई के माध्यम से दो घरों में शिक्षा के उजियारे को फैलाती हैं। इस उद्देश्य को लेकर कदम उठाए गए, आज परिणाम हमारे सामने हैं कि, मेरिट की सूचियों में लड़कों से भी ज्यादा स्थान लड़कियां प्राप्त करने लगी है। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल जी ने विद्यालय की भी तारीफ की और कहा कि, जेआर दानी कन्या विद्यालय हिंदी मीडियम स्कूल होने के बावजूद भी किसी अंग्रेजी मीडियम स्कूल से कम नहीं। आप सभी को गर्व होना चाहिए कि, आप इस विद्यालय में पढ़ रहे हैं। विद्यालय एक नींव का काम करते हैं, माता पिता अपने बच्चों को 12 साल के लिए इन विद्यालयों व शिक्षकों को सौंप देते हैं। इसी शिक्षा के मंदिर में गढ़े जाते हैं और फिर भविष्य में वे अपने माता-पिता शिक्षकों व मोहल्लों या शहर का नाम रोशन करते हैं। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने छात्राओं के साथ साइकिल चलाकर सभी का उत्साहवर्धन भी किया।

*मीडिया प्रभारी*
[04/01, 7:55 pm] +91 79878 98185: । प्रेस रिलीज ।

4/1/23

*क्वांटिफायबल डेटा को छिपाकर युवाओं के भविष्य से खेल रही है सरकार : बृजमोहन अग्रवाल*

*धर्मांतरण को बढ़ावा देने व आरक्षण को छीनने वाली सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है : बृजमोहन अग्रवाल*

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ ने राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा क्वांटिफायबल (आरक्षण पर मात्रात्मक) डाटा आयोग के डाटा को विधानसभा के पटल पर नहीं रखने एवं छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लागू नहीं करने के विरोध में कलेक्ट्रेट चौक स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्वमुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, नंदकुमार साय, नारायण चंदेल, रंजना साहू, धरमलाल कौशिक, महेश गागड़ा, जयंती पटेल, केदार गुप्ता एवं अन्य नेतागण शामिल रहे। प्रदेश सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ बीजेपी के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शाम 5 बजे तक घड़ी चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना दिया। इसके साथ ही वे सीएम निवास घेराव के लिए आगे बढ़े और प्रशासन से झूमाझपटी भी की।

*क्वांटिफायबल डेटा को छिपा रही है सरकार*

इस दौरान पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धरना स्थल पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, भूपेश बघेल सरकार ने संविधान से खिलवाड़ किया है। इसलिए आज हम बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की छत्रछाया में यहां धरने पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री जी राजभवन में बैठी महामहिम राज्यपाल को अपमानित कर रहे हैं वह यह भूल गए हैं कि, राज्यपाल महोदया ने ही उन्हें मुख्यमंत्री और बाकी लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी। अगर यह उनका इस्तीफा मांग रहे हैं तो पहले खुद अपना इस्तीफा सौंपा और अपने सारे मंत्रियों से इस्तीफा दिलवाए। सीएम भूपेश बघेल जी क्वांटिफायबल डेटा रिपोर्ट दिखाते क्यों नहीं…युवाओं के भविष्य को बचाते क्यों नहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले व आरक्षण को छीनने वाली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर इसे सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

*धर्मांतरण के मुद्दे पर भी घेरा*

धर्मांतरण के मुद्दे पर भूपेश बघेल सरकार को घेरते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है तब से धर्मांतरण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई। लेकिन इस सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई भी कठोर कदम नहीं उठाए। परिणाम स्वरूप आज नारायणपुर सहित पूरा प्रदेश धर्मांतरण की आग में जल रहा है और यह सरकार इसी आग में जलकर भस्म हो जाएगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT