November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

थाना मोहला मानपुर :  दिनांक 04/01/23,अवैध रेत परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक , जिला मोहला मानपुर-अं. चौकी  अक्षय कुमार (भापुसे)  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , मानपुर  पुप्लेश कुमार,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ,  अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत् निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के कुशल नेतृत्व दिनांक 03/01/2023 को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर कि 01 वाहन हाईवा क्रमांक सीजी 08 एक्यू 9563 पर अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन कर मानपुर की ओर से मोहला के तरफ लेकर आ रहे है कि सूचना तस्दीक हेतु हाईवा क्रमांक सीजी 08 एक्यू 9563 के चालक देवेन्द्र शेण्डे पिता प्रताप सिंह शेण्डे उम्र 34 साल साकिन जोधरा थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव 02. हाईवा क्रमांक सी जी 06 जी. एच 9575 के चालक इन्द्र कुमार साहू, पिता गंगाराम साहू उम्र 38 साल साकिन चारभाटा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 03. हाईया क्रमांक सी जी 07. बी.ई 8125 के चालक मोतीराम पिता रामसाय उम्र 45 साल साकिन हालाडूला थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 04. हाईवा क्रमांक सीजी 08 ए. एच 9935 को थाना मोहला के चालक किशोर कुमार वर्मा पिता साबित राम वर्मा उम्र 35 साल साकिन महरूमकला थाना ठेलकाडीह जिला खैरागढ़ 05. हाईवा क्रमांक सीजी 08 ए.डी.7008 के चालक हर्षित पटेल पिता दुखीराम पटेल उम्र 24 साल साकिन राजाखुज्जी थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को थाना मोहला के सामने रोककर चेक किया। सभी वाहनों पर रेल भरा होना पाया गया। मौके पर वाहन के विरूद्ध पंचनामा कार्यवाही कर प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT