November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

“दंतेश्वरी उद्यानिकी महाविद्यालय माना के छात्रों द्वारा ग्राम घसेरा, विकासखण्ड- अभनपुर को राधे कार्यक्रम के अंतगर्त गोद लिया गया”

रायपुर : बच्चों अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए दंतेश्वरी उद्यानिकी महाविद्यालय, माना बस्ती कार्य कर रही है।दंतेश्वरी जानिकी महाविद्यालय के प्राचार्य महेश ठाकरे ने बताया कि राजधानी रायपुर के दंतेश्वरी उद्यानिकी महाविद्यालय, माना बस्ती, रायपुर (छ.ग.) के चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव (RHWE) के तहत, ग्राम घुसेरा, विकासखण्ड अभनपुर, जिला रायपुर का चयन किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत छात्रों एवं किसानों का आपस में जुड़ाव बढ़गा। जिसके अंतर्गत किसानों को छात्रों द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी संबंधित तकनीकी ज्ञान से अवगत कराया जाएगा। जिसमें दंतेश्वरी जानिकी महाविद्यालय के प्राचार्य महेश ठाकरे, एवं रावे सलाहकार सुरेश यादव एवं गाँव के सरपंच जितेश्वरी साहू, उपसरपंच दिनेश बंजारे उपस्थित थे। इस अवसर पर सरपंच एवं उपसरपंच द्वारा सभी संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी प्रदान किया गया जिससे छात्र-छात्राएँ अति उत्साहित है।

छात्रों द्वारा विशेष तकनीक की जानकारी दी जाएगी जो निम्न प्रकार से है:- मदा परीक्षण, सिंचाई प्रबंधन, पौध रोपण पद्धति, खखरपतवार नियंत्रण, कीट नियंत्रण, पादप रोग, फल परीरक्षण, मशरूम उत्पादन, पशुपालन छात्रों द्वारा ग्राम में एक सूचना केन्द्र की स्थापना की जाएगी जिसमें किसानों की उद्यानिकी संबंधित समस्याओं का निवारण विद्यार्थियों द्वारा अर्जित चार वर्षीय पाठ्यक्रम के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कार्यकुशलता के आधार पर किया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT