कौशिक की खुली चुनौती चिटफंड कंपनी में हिस्सेदारी साबित करें या कुर्सी छोड़ें भूपेश
HNS24 NEWS April 20, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गलत बयानी का आरोप लगाते हुए चुनौती दी है कि वे या तो साबित करें की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मेरी किसी चिटफंड कंपनी में हिस्सेदारी है अन्यथा कुर्सी छोड़ें। कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोलने के सारे कीर्तिमान ध्वस्त करने के चक्कर में अपने पद की गरिमा के विपरीत आचरण कर रहे हैं और फिजूल की बातें करते हुए यह आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्टर रमन सिंह और मेरे चिटफंड कंपनी से संबंध हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि यह साबित करके बताएं अगर उन्होंने साबित किया तो हम राजनीति से संन्यास लेने तैयार हैं यदि भूपेश बघेल अपने आरोप को साबित नहीं कर पाए तो वह मुख्यमंत्री की कुर्सी छोडऩे के लिए तैयार रहें। कौशिक ने कहा कि प्रदेश की जनता को गुमराह करके सत्ता में आए भूपेश बघेल ने अपने सारे चुनावी वादे दरकिनार कर दिए हैं और सिर्फ और सिर्फ झूठ बोल कर अब भी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कौशिक ने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में जनता से जो भी वादे किए थे उनमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ है। वादों के नाम पर केवल छलावा किया गया है। कौशिक ने पूछा कि युवा पीढ़ी को जिस भत्ते का सपना दिखाया गया था भूपेश बताएं कि वह कहां है। कौशिक ने कहा कि प्रदेश की मातृ शक्ति से वादा किया गया था की पूर्ण शराब बंदी लागू की जाएगी लेकिन यहां तो भूपेश राज में पानी के पाउच में शराब बिक रही है। जनता पूछ रही है कि शराबबंदी का वादा और युवाओं का भत्ता कहां गया। कौशिक ने कहा कि भूपेश बघेल जनता के सवालों का जवाब देने की बजाय बेसिर पैर की बातें कर रहे हैं। लगता है कि शराबबंदी न होने का सारा असर भूपेश बघेल के आचरण में दिखाई दे रहा है। उन्हें सत्ता का ऐसा कि नशा हो गया है कि हवा में उड़ रहे हैं। उन्हें पता नहीं कहां से सपना आ जाता है कि डॉक्टर रमन और धरमलाल कौशिक चिटफंड कंपनी के हिस्सेदार है। कौशिक ने कहा कि बात बात पर एसआईटी का गठन करने वाले भूपेश बघेल को यह भी खुली चुनौती है कि अगर उन्हें ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार के मुखिया या मेरी चिटफंड कंपनियों से कोई साझेदारी है तो अब तक उन्होंने इस मामले में कोई भूपेश इन्वेस्टिगेशन टीम (बीआईटी) गठित क्यों नहीं की। कौशिक ने कहा कि अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए भूपेश बघेल दिन रात झूठ बोल रहे हैं। झूठों के सरदार की असलियत जनता के सामने आ चुकी है और अब हमारी यह खुली चुनौती है कि अपने झूठ को सच साबित करें या राजनीति छोड़ें। अगर भूपेश बघेल हम पर लगाए गए झूठे आरोपों को साबित नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल