November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

बिलासपुर। दिनांक,17/12/22, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 4 साल पूरे कर लिए, जिसे लेकर भूपेश सरकार गौरव दिवस मनाने जा रही है। इस मामले पर विपक्षी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार जमकर घेरा। बिलासपुर स्थित भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें जिसमें बृजमोहन अग्रवाल जी ने पिछले 4 सालों में छत्तीसगढ़ की बदहाली और सरकार की नाकामियों को एक-एक कर गिनाया।

इस पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, ये चार साल गौरव करने के नहीं बल्कि ये छत्तीसगढ़ के बदहाली के चार साल है। यह गौरव दिवस; छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार में डुबाने, अपराधियों को संरक्षण देने, बढ़ते महिला दुष्कर्म व वादाखिलाफी करने का दिवस है। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के पैसों को लूटकर सारा पैसा दिल्ली की सेवा में लगा दिया है, जिससे यहां की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है। भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों, दैनिकवेतन भोगी, संविदा कर्मियों, अकुशल व कुशल श्रमिकों के साथ विश्वासघात करने का काम किया है।

अग्रवाल ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल  की सरकार ने छत्तीसगढ़ को शराब, माफियां, तस्करों, भ्रष्टाचरियों का गढ़ बना दिया है। वोट लेने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जनता से झूठे वादे कर जनता को छला है। इनके कार्यकाल में सभी किसानों के कर्जे तक माफ नहीं हो पाए। बिजली बिल व संपत्ति कर को सरकार ने कम करने की बजाए दोगुना कर दिया। युवाओं को न तो रोजगार दिया और न ही उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया। महिला स्व-सहायता समूह के कर्ज को भी माफ नहीं किया और ना ही निराश्रित महिलाओं व बुजुर्गों को पेंशन दी। इस सरकार को खुशहाली का नहीं बल्कि बदहाली का दिवस मनाना चाहिए। वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, बहन-बेटियों के साथ दुराचार, हत्या जैसी घटनाओं के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

*मीडिया प्रभारी*

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT