प्रदेश पहुंची राजस्थान और मध्यप्रदेश के समग्र शिक्षा विभाग की टीम
HNS24 NEWS December 14, 2022 0 COMMENTSरायपुर : नई शिक्षा नीति आने के बाद बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार हो, उसके लिए हर राज्य में कई प्रयास और नवाचार किए जा रहे है। छत्तीसगढ़ के इन्ही प्रयासों को देखने, समझने के लिए मध्यप्रदेश के राज्य शिक्षा केंद्र की 14 लोगों की टीम ने राज्य के स्कूलों और डाइट का दौरा किया। राज्य में कार्य कर रही संस्था रूम टू रीड के संयुक्त तत्वधान में ये शैक्षिक भ्रमण करवाया गया ।
दो दिनों के अपने भ्रमण अनुभवों को साझा करने के लिए समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के सभागार में आज दिनांक 14 दिसम्बर को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समग्र शिक्षा संचालक नरेंद्र दुग्गा ने की। उन्होंने मध्यप्रदेश से आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे राज्य छत्तीसगढ़ का बड़ा अंचल ग्रामीण और जनजाति प्रधान है। अतः यहाँ बच्चे की घर की भाषा के संसाधनो का प्रयोग बच्चों को स्कूल से जोड़ने और मानक भाषा की और ले जाने हेतु कारगर है। इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखकर हम लगातार ऐसे संसाधन विकसित कर रहे है जो बच्चों के लिए रोचक और सामग्री से जोड़ने वाले है | समग्र शिक्षा अतिरिक्त संचालक के.सी.काबरा ने भी आये सभी सभागारों का स्वागत कर अपने अनुभव साझा करने हेतु आमंत्रित किया ।
मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के अवर सचिव आईएएस लोकेश जागिड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में किये जा रहे नवाचार बहुभाषा शिक्षण, कहानी उत्सव, मासिक चर्चा पत्र सराहनीय है। राज्य द्वारा तैयार किया गया प्रिंट रिच मेनुअल पर किया गया कार्य अनुकरणीय है ।
उसके उपरांत राजस्थान के एसपीडी श्री मोहन लाल यादव जी ने कहा कि जिन स्कूलों में उन्होंने दौरा किया वहाँ शिक्षक बच्चों के समन्वय की अच्छी मिशाल देखने को मिली। शालाओं में समुदाय का भी रुझान और हस्तक्षेप सराहनीय है । राज्य में कार्यरत आत्मानंद शालाओं के कार्यों की भी प्रसंशा की ।
इसके बाद मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र के पदाधिकारियों अशोक पारीक, हरगोविंद खरे, अजय सक्सेना,लोकेश खरे,बी.पी.गुप्ता,अमित सक्सेना,दामोदर जैन सुषमा भट्ट, ने राज्य में चल रहे अंगना म शिक्षा कार्यक्रम, बस्तर के स्कूलों में संचालित बहुभाषा कार्यक्रम, कहानी उत्सव आदि कार्यक्रम की सराहना की । शाला समुदाय सम्बन्ध की भी उन्होंने सराहना की ।
इसके उपरांत समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के डॉ सुधीश ने राज्य में हो रहे कार्यों का ब्योरा दिया , उन्होंने बताया कि राज्य अपने पार्टनर एन.जी.ओ. के साथ मिलकर अलागातर स्तरीय कार्य कर रहा है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से डेकेश्वर वर्मा द्वारा राज्य में विकसित की गयी 16 भाषाओं की पाठ्यपुस्तक उन्हें कक्षा में पढाने के लिए बनाए गए यूट्यूब विडीयो के बारे में चर्चा की । उन्होंने बताया नई शिक्षा नीति आने के बाद राज्य लगातार बच्चों की भाषा में सामग्री निर्माण कर रहा है ।
अंत में रूम टू रीड के राज्य प्रमुख प्रतीक बनर्जी द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी सभाजनों का आभार व्यक्त किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल