November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कोंडागांव – कांकेर के बीच चार दिन से लापता परिवार की लाश एक कुएं में बरामद होने पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि गहराई से जांच की जरूरत है कि यह हत्या का मामला है या हादसा है? छत्तीसगढ़ में आये दिन ऐसी वारदात सामने आ रही हैं कि पूरे परिवार की हत्या हो रही है, दोहरे तिहरे हत्याकांड हो रहे हैं। लोग लापता हो रहे हैं और फिर उनकी लाशें बरामद हो रही हैं। एक परिवार का लापता होना और चार दिन बाद कुएं में लाश मिलना कई संदेहों को जन्म दे रहा है। कांग्रेस के राज में अपराध गढ़ बन चुके छत्तीसगढ़ में कुछ भी वारदात संभव है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि एक नायब तहसीलदार राह चलते कार सहित लापता होने की सूचना के बावजूद पुलिस उसकी तलाश में मुस्तैदी नहीं दिखा पाती। ऐसे गंभीर मामलों की शिकायत मिलने पर पुलिस को फोन सक्रिय होना चाहिए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राजधानी से लेकर हर जगह लोग लापता हो रहे हैं, अपहरण हो रहा है, उनकी लाश मिल रही हैं। अभी हाल में ही विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू की बीएसयूपी कॉलोनी से घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण हो गया। इसके पहले एक युवक लापता हुआ। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई। लेकिन पुलिस निष्क्रिय रही। आखिरकार उसकी लाश मिली। एक बैंककर्मी युवती नया रायपुर घूमने जबरन ले जाई गई और उसकी लाश ही वापस आई। राज्य की कांग्रेस सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है कानून व्यवस्था इसीलिए पटरी से उतर गई है और अपराधों की बाढ़ आ गई है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। हर जगह सड़क किनारे मौत के कुएं आबाद हैं। कोंडागांव इलाके के जिस कुएं में लापता परिवार के शव मिले हैं, उसमें मुंडेर नहीं थी। कुम्हारी फ्लाईओवर पर जो हादसा हुआ, उसमें भी राज्य सरकार की अनदेखी की अहम भूमिका है। पूरे राज्य में कांग्रेस सरकार जनसेवा के काम छोड़कर भ्रष्टाचार में लगी है छत्तीसगढ़ में लोग बेहद गंभीर स्थिति में जी रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT