फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़,जिला रायपुर मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई
1.कुल कायम प्रकरण -07
2.जप्त मदिरा- 124.5 लीटर विदेशी /देशी मदिरा ,60 लीटर o p स्प्रिट।
3.कुल *7* गैर जमानती प्रकरण धारा- 34 (1)क ,च ,ज ,34(2),36,59(क)
रायपुर : सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास सर एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर व कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर भूरे सर के निर्देशानुसार व रायपुर जिला उपायुक्त आबकारी अधिकारी अरविंद पाटले सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10/12/2022 को* जिला-रायपुर (छ.ग.) में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि
1. आज दिनांक 10/12/22 को अवैध शराब के भंडारण की सूचना पर ग्राम नकटी कुम्हारी *वृत खरोरा* में कामता प्रसाद कोसले के खेत स्थित मकान से 51.3 लीटर देशी मदिरा मशाला ,60 लीटर ओ पी स्प्रिट ,900 नग खाली शीशी ,लगभग 1000 नग होलोग्राम ,लगभ ग 700 नग लेबल , 500 नग ढक्कन,4 नग सूजा 1-1 नग पेचकश ,कैची ,पेंचिस बरामद कर कब्जा आबकारी लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवम आरोपी के विरुद्ध 34 (1) क ,च ,ज 34(2),36,59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।
*विवेचक- अरविंद साहू
आबकारी उप निरीक्षक खरोरा/तिल्दा
2.आबकारी *वृत अभनपुर
अभियुक्त- रजनीकांत चौहान
कुल मात्रा- 15 बल्क लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की
धारा-34 (2) ,59 (क)
*विवेचक- नीलम किरण सिंह*
सहायक जिला आबकारी अधिकारी*
3.आबकारी वृत नवा रायपुर
मात्रा-11.7 bl विदेशी मदिरा व्हिस्की
आरोपी-गणेश धीवर ,धारा-34 (2)
विवेचक – * नीलम किरण सिंगAdeo*
4.आबकारी वृत सिविल लाइन
मात्रा -11.25 लीटर ,धारा -34(2)
आरोपी-चंद्रदेव कौशल
विवेचक – * अनिल मित्तल ADEO*
5.आबकारी वृत सिविल लाइन
मात्रा -10.8 लीटर ,धारा- 34 (2)
आरोपी-सौरभ बरैया
विवेचक – * अनिल मित्तल ADEO*
6.आबकारी वृत पचपेड़ी नाका
मात्रा-13.5 लीटर ,धारा-34 (2)
आरोपी-यशवंत तुरकाने
विवेचक- * पंकज कुजूर adeo*
7.आबकारी वृत *टाटीबंध*
मात्रा-11 लीटर ,धारा-34(2)
आरोपी -आकाश गेन्द्रे
बेहराडीह खरोरा
विवेचक- सुप्रिया शर्मा ADEO
उपरोक्त कार्यवाही में आब मुख्य आरक्षक दिगम्बर बुरा, सरजू राजवाड़े , रविन्द्र देवांगन ,विवेक श्रीवास्तव ,पुखराज शांडिल्य ,शिव नारायण तिवारी , मति मोतिन बंजारे , ड्राइवर रामनारायण ,नेमीचंद,लक्षमण ,प्रकाश साथ रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल