November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर – खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का स्वागत किया है परंतु उसके भारी भरकम किराए पर कड़ा ऐतराज जताते हुए आपत्ति जताई है. वंदे भारत ट्रेन आज से शुरू हो गई है लेकिन उसका किराया बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 1075 और अधिकतम 2045 रूपये रखा गया है.

खाद्य मंत्री ने इसे आम आदमी की जेब पर डाका करार दिया है. आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय रेलवे बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 5.40 घण्टे में पहुंचाने का दावा करती है और अधिकतम 8.35 घण्टे में. वंदे भारत ट्रेन 5.5 घण्टे में पहुंचाने का दावा कर रही है, यदि ऐसा है तो किराया तीन गुना ज्यादा क्यों रखा गया है. केन्द्र सरकार जहाँ विभिन्न लोकल एवं अन्य ट्रेनों को बन्द कर भारत की भोली आम जनता की जेब से मोटी रकम वसुलने की योजना बना रही है।

मंत्री अमरजीत ने भाजपा से सवाल करते हुए यह भी पूछा है की नई ट्रेन की वाहवाही लेने पहुंचे सांसद उस वक्त कहा खोए रहते है जब रातों रात सैंकड़ों ट्रेन रद्द कर दी जाती है, लोग प्लेटफार्म पर सोने को मजबूर होते हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT