November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर 27 नवंबर 2023। साइंस कॉलेज, रायपुर के “हीरक जयंती कार्यक्रम” के संयोजक डॉ. गिरीश कांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि महाविद्यालय की स्थापना के 75 वीं वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर, पूर्व छात्रों एवं वॉलिंटियर्स की संयुक्त बैठक, आज साइंस कॉलेज, रायपुर के सभागृह में, अंजय शुक्ला की अध्यक्षता में, संपन्न हुआ। इस बैठक में 12, 13 और 14 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर, सभी समितियों के प्रगति की समीक्षा किया गया। इस बैठक में महाविद्यालय के “उत्कृष्ट पूर्व छात्रों” को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है ।

कार्यक्रम में ‘पूर्व छात्रों को जोड़ने’ की गति को बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। सभी ‘तैयारियों को 15 दिसंबर तक’ अंतिम रूप प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। आज के कार्यक्रम में डॉ अरुण दाबके, शकील साजिद, सतीश मिश्रा, महेश शर्मा, शिव शर्मा, कांतिलाल जैन, रवि टेमरे, सुरेंद्र वर्मा, सुष्मिता श्रीवास्तव, काजी नूर, मनीष सोनी, जसवंत क्लॉडियस, संतोष साहू, सुपर्ण सेनगुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों ने भाग लिया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT