November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर  : बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर, चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया एवं उन्हीं चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेईमानी के ईरादे से स्वयं के लाभ के लिए अवैधानिक तरीके से छल कर कूटरचना कर बैंक से करीबन 16,40,12,655/- रूपये का धोखाधड़ी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120बी, 409, 419 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में 05 आरोपियों को रायपुर/दुर्ग, 02 आरोपियों को हैदराबाद , 01 आरोपी को बैंगलोर तथा 01 आरोपी को मुंबई से इस प्रकार प्रकरण में अब तक कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी राजस्थान निवासी लक्ष्मण गुर्जर के खाते में 3 करोड़ 25 लाख रूपये अन्य आरोपियों द्वारा ट्रांसफर किये गये थे उक्त रकम से आरोपी लक्ष्मण गुर्जर के द्वारा 6 किलो सोना अपने नाम से क्रय कर आरोपी हरीश गुर्जर को दिया गया था जिसके एवज में उसे 1 लाख 90 हजार रू प्राप्त हुए थे। जिस पर आरोपी आरोपी लक्ष्यमण गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण में अब तक नगदी रकम 2 करोड़ 34 लाख रूपये जप्त करने के साथ ही अलग – अलग बैंक खातों में जमा 1 करोड़ 18 लाख रूपये को होल्ड कराया गया है, इस प्रकार कुल 03 करोड़ 52 लाख रूपये जप्त एवं होल्ड़ कराया गया है।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियांे की पतासाजी हेतु पृथक – पृथक टीमें बनाकर कई राज्यों में रवाना किया गया है। आरोपियों द्वारा बैंक को जो आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है उस दिशा में रकम बरामद करने एवं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

*गिरफ्तार आरोपी:- लक्ष्मण गुर्जर पिता भाजाजी गुर्जर उम्र 34 साल निवासी अमरांते बिल्डींग रूम नं 103 सेक्टर 09 कलमबोली नवी मंुबई मूल निवास – टाडावाड़ा गुजरात तहसील चारभुजा जिला राजसमंद राजस्थान।*

*कार्यवाही में ए. सी. सी. यू. से प्रधान आरक्षक महेन्द्र राजपूत, सरफराज चिस्ती आरक्षक राजिक खान, प्रमोद बेहरा, अनुरंजन तिर्की, नितेश राजपूत, टेकसिंह महिला आरक्षक बसंती मौर्य एवं बबीता देवांगन की महत्वपूर्ण रही।*

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT