एसपी अक्षय कुमार के तत्परता से बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर मानपुर थाना प्रभारी एवं साइबर टीम की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार
HNS24 NEWS November 20, 2022 0 COMMENTSमानपुर : मानपुर मोहल्ला थाना क्षेत्र का मामला है।प्रार्थी जयसिंग ने थाना आकर सूचना दिया कि इनकी भाभी सामको बाई कोडोपी पति जैनू कोडोपी उम्र 50 साल साकिन उरझे, थाना मानपुर जो कि रात्रि में खाना खाने के बाद घर के बरामदे में आग सेक रहे थी उसी दौरान आरोपी सुदामा बोगा शराब के नशे में अपनी पत्नि से लड़ाई झगडा कर रहा था, उसी समय सास बीच बचाव कर झगडा को छोड़ा रही थी, कि आरोपी द्वारा गुस्से में आकर पास में पडे जलाऊ लकड़ी से मृतिका सामको बाई के सिर पर लगातार तीन चार बार मारा जिससे मृतिका वही पर गिर पढी जिसे गिरा देख उसकी बेटी द्वारा बेहोश हालत और वहां से आरोपी सुदामा बोगा अपराध घटित कर फरार हो गया । बाद में मृतिका की बेटी केद्वारा वाहन 108 एम्बुलेंस से CHC मनपुर लाया गया। जहां पर डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मृत होना बताया, प्रथम दृष्टया मृतिका के सिर में चोट आने से थाना मानपुर में अप0 98/2022 धारा 302 भादवि कायम किया गया, फरार आरोपी के पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अ. चौकी श्रीमान वाई अक्षय कुमार (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0.चौकी श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में दिनांक 20/11/2022 को आस पास के गांवों मे पता तलाश किया गया, जो आरोपी जंगल में छुपा हुआ था, जिसे सायबर सेल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल अं0 चौकी ज्युडिशियल रिमांड भेजी जाती हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल ठाकुर, सउनि कार्तिक चंद्रवंशी, प्र0आर0 875 नरेश मंडावी, प्र0आर0 339 डीगेश्वर नेताम, आर0 476 मेहर भंडारी, आर0 1627 वृंदा पाटिल का सराहनीय भूमिका रहा ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल