आयुक्त ने संपत्तिकर एवं यूजर चार्ज की वसूली को प्राथमिकता देने कहा
HNS24 NEWS November 18, 2022 0 COMMENTSरायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम के हित में संपत्तिकर एवं यूजर चार्ज की वसूली के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देष सभी जोन कमिष्नरों को दिये है। आयुक्त ने बड़े बकायेदारों से बकाये की वसूली नियमानुकुल तरीके से सख्तीपूर्वक सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त द्वारा विभिन्न कार्यो की समीक्षा कर जनहित की दृष्टि से आवष्यक निर्देष अधिकारियों को दिये गये ।
आयुक्त ने राज्य शासन की लोककल्याणकारी मंषा के अनुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा उन्होने शासन के नियमानुसार रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य भवन अनुज्ञा लेने एवं मकान बनाने के बाद भी अपने घरों में नहीं करने वाले लोगो की इस हेतु नगर निगम में जमा राषि को राजसात करके उनके घरों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निरंतर अभियान चलाकर लगाने निर्देषित किया । आयुक्त ने उक्त कार्य को प्राथमिकता से करने सभी जोन कमिष्नरों को निर्देषित किया । सभी जोनो द्वारा ऐसे प्रकरणों में राषि शासन के नियमों के अनुसार राजसात होने पर नियमानुसार निविदा कार्यवाही कर संबंधित घरों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लगवाने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आयुक्त ने सहायक कलेक्टर श्री जयंत नाहटा, अपर आयुक्त सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, शैलेन्द्र पाटले, अधीक्षण अभियंतागणों, जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में विविध कार्यो की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिये।
आयुक्त ने राजधानी शहर रायपुर में विभिन्न उद्यानों में लगाये गये ओपन जिम का समुचित रखरखाव सुनिष्चित करवाने के निर्देष जनहित में जनसुविधा हेतु दिये है। आयुक्त ने जनहित में मार्गो का यातायात सुगम बनाने विभिन्न स्थानों पर प्रक्रिया के तहत वेंडिंग जोन सुव्यवस्थित तरीके से विकसित करने को प्राथमिकता देने कहा है। आयुक्त ने राज्य शासन एवं जिला प्रषासन की लोककल्याणकारी मंषा के अनुसार विभिन्न मार्गो में कराये जा रहे डामर पेंचवर्क एवं रिपेयरिंग कार्य को इसी प्रकार सतत माॅनिटरिंग के माध्यम से जनसुविधा की दृष्टि से सुव्यवस्थित तरीके से गुणवत्तापूर्ण रूप में करवाना सुनिष्चित करवाने के निर्देष जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को दिये है। आयुक्त ने शहर के मुख्य मार्गो का समुचित लाभ आमजनों को सहज तरीके से दिलवाने मार्गो को कब्जा मुक्त करवाकर व्यवस्थित करने कहा है।
आयुक्त ने राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न हाट बाजार पौनी पसारी को जोनो के माध्यम से सतत माॅनिटरिंग कर जनसुविधा हेतु सुव्यवस्थित बनाने आवष्यक कार्यवाही करने निर्देषित किया है। बीएसयूपी योजना एवं अधोसंरचना मद के कार्यो को शासन के निर्देषानुसार प्राथमिकता से करवाने निर्देषित किया है। आयुक्त ने गौठानों को समाज हित में शासन की लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप सभी स्थानों पर सुव्यवस्थित रूप से निरंतरता से संचालित करने कहा है। आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरों को शहर की सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आवष्यक कदम उठाने निर्देषित किया है।