डॉ डहरिया ने पारागांव में हाईस्कूल एवं सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
HNS24 NEWS November 7, 2022 0 COMMENTSरायपुर , नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आज रायपुर जिले के ब्लाक आरंग के ग्राम पारागांव में 73लाख 73 हजार की लागत से बने हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया । इस अवसर पर डॉ डहरिया ने कहा कि पारागांव में हाईस्कूल भवन की मांग बहुत पहले से ही क्षेत्र के
जनप्रतिनिधियों और यहां के निवासियों द्वारा की गई थी । उन्होंने कहा कि पारागांव एवं पास के गांव के विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए सर्व सुविधायुक्त हाईस्कूल की बेहद जरूरत थी । विद्यार्थियों के अध्ययन में सुविधा के लिए यह भवन बनाया गया है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे लग्न और मेहनत से पढ़ाई कर अपना भविष्य गढ़ें , डॉ डहरिया ने शिक्षकगणों से भी कहा कि वे इस हाईस्कूल भवन में अपने विद्यार्थियों का भविष्य बनायें जिससे विद्यार्थी उनके एहसान को कभी न भूल पाएं ।पारगांव हाईस्कूल में 6 क्लासरूम,दोलैब,एक प्रशासकीय कक्ष, कार्यालय, प्राचार्य कक्ष, और महिला पुरुष प्रसाधन की सुविधा है । इसी तरह से मंत्री डॉ डहरिया ने पारागांव के चंडी मंदिर प्रांगण में 6लाख 50 हजार की लागत से बने सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया । लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता पारागांव की सरपंच श्रीमती दिपेशवरी नारायण पाल ने की । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष खिलेशवर देवांगन, श्रम बोर्ड के मेंबर मंगलमूर्ति अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि,ग्रामीण और अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यार्थी मौजूद थे ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल