मोदी को देशद्रोही बताने वाले कांग्रेसियों को सद्बुद्धि दे भगवान : सुंदरानी
HNS24 NEWS April 15, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक15 अप्रेल भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक ब्रिगेडियर प्रदीप यदु द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की गई टिप्पणी पर कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने सभी मर्यादा तोड़ते हुए देश के प्रधानमंत्री को देशद्रोही ठहराया है। सारी दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाले नरेंद्र मोदी कांग्रेस को देशद्रोही नजर आते हैं! क्या नरेंद्र मोदी देशद्रोही हैं? क्या वह कांग्रेसी देश प्रेमी हैं जो देश विरोधी ताकतों को समर्थन देने के लिए देशद्रोह कानून समाप्त करने का ऐलान अपने चुनावी घोषणापत्र में करते हैं। सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर उसके तमाम स्टार प्रचारकों को समझ में यह नहीं आ रहा कि देश में चल रही मोदी की आंधी से पूरी तरह उजडऩे से बचने क्या किया जाए तो अब वे इस स्तर तक नीचे गिर गए की देश के प्रधानमंत्री को देशद्रोही बताने लगे। श्री सुंदरानी ने कहा की आखिर कांग्रेस की दृष्टि में देश प्रेम क्या है और देशद्रोह क्या है? उन्होंने सवाल किया कि आतंकियों, नक्सलियों और टुकड़े-टुकड़े गैंग के प्रति हमदर्दी रखना देश प्रेम है दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देना देशद्रोह है। यदि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देने को कांग्रेस देशद्रोह समझती है तो बात अलग है। यह तो कांग्रेस ही स्पष्ट कर सकती है कि पाकिस्तान को करारा जवाब देकर मोदी ने देश के स्वाभिमान की रक्षा करने का दायित्व निभाया है अथवा देश विरोधी ताकतों को जवाब देना कांग्रेस की नजर देशद्रोह है। कांग्रेस को यह जवाब देना ही होगा कि वह देश प्रेम की क्या परिभाषा इस देश के लोगों को देना चाहती है। सुंदरानी ने कहा कि जिस पार्टी के लोग मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान जा कर मदद मांगते हैं, वे आज मोदी की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाते हुए उन्हें देशद्रोही करार देने की हिमाकत कर रहे हैं। देशद्रोहियों की पक्षधरता दिखाने वाली कांग्रेस देशद्रोह का कानून शायद इसीलिए खत्म करना चाहती है कि उसके नेता देशद्रोहियों का खुलकर समर्थन कर सकें।