रायपुर : उरला थाना क्षेत्र में सरेराह राहगीरों से मोबाईल, पर्स इत्यादि लूटने वाले गिरोह के दो आरोपी को अन्य वारदातों में लूटे गए कुल चार मोबाईल ,कीमती लगभग अस्सी हजार रूपये सहित अन्य समाज सहित जप्त किया गया है।
पूरा मामला
दिनॉंक 17.10.22 की शाम 4.00 बजे प्रार्थी बंजारी मंदिर से घूमकर पैदल मोबाईल मंे बातचीत करते-करते गणपति कंपनी के क्वॉटर वापस लौट रहा था उसी दरम्यान पीछे से एक मो.सा. में 03 व्यक्ति सवार होकर आये और प्रार्थी गौकरण यादव के मोबाईल को झपट्टा मारकर लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी द्वारा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु वे लोग भाग खड़े हुये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अपराध क्र. 493/22 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उरला पुलिस ने प्रार्थी से घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ कर एवं आरोपी लड़कों के हुलिये के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू की एवं आरोपियों की पता तलाश करते हुये 02 आरोपियों को पकड़ने मंे सफलता प्राप्त की गई। जिनके कब्जे से मामले से संबंधित 01 मोबाईल एवं अन्य वारदातो के 03 मोबाईल कुल 04 मोबाईल तथा हीरो होण्डा डिलक्स वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 1290 को बरामद किया गया है। पुलिस के पूछताछ पर आरोपियों ने बताया वे लोग क्षेत्र में घूम-घूमकर इस तरह की लूट के वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के विरूद्ध मूल अपराध सहित जप्त किये गये अन्य मोबाईल पर धारा 41(1$4)जॉफौ/379 भादवि के मामलों में मशरूका जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उन्हें ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। तीसरे आरोपी का पता तलाश सरगर्मी से किया जा रहा है..आरोपी गड़ आदतन है..पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल