घोर नक्सल प्रभवित बीजापुर पामेड़ के बूथ न.6 में तेजी से पड़ रही है मतदान , बाकी बूथ निरंक…
HNS24 NEWS April 11, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : बीजापुर जिला 11 अप्रेल 2019 को पामेड़ घोर नक्सली क्षेत्र में हो रही शांति पूर्ण मतदान । सुबह 7बजे से मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। तकरीबन 400 लोग अपना मतदान कर चुके हैं और इनमें से ज्यादातर महिलाएं मतदाता सामने नजर आ रहे हैं।बूथ न.6 में हो रही है मतदान। बाकी बूथ सुना नजर आ रही है।
सुबह11: 30 am तक की बोटिंग करीबन 50 % तक पहुच चुकी है।लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं। लोकसभा अंतर्गत 7 बूथ आती है।मतदान तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक विक्रम गडप्पा ,धीरज महोबिया ,तिरुमल गिरी ,सतीश,रमेश चेरपा, बिरा बोइना ,सिनु ,रानी सीनू बिरा बॉइना,सत्यनारायण गड प्पा,गोल्ला सतीश,वेंकायल भास्कर,वेंकट मच्चा, ने अपना मतदान कर चुके है।
चुनाव ड्यूटी पुलिस फोर्स टाइम पर अपना ड्यूटी पर पहुच चुके थे।और भारी पुलिस फोर्स शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी भूमिका निभाई जा रही है। घोर नक्सल प्रभावित, कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा, जो शाम 3 बजे तक चलेगा। वहीं कोण्डागांव, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
बीजापुर शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है, वही अतिसंवेदनशील क्षेत्रो के विस्थापित मतदान केंद्र ऐसे भी है जहाँ अभी तक कोई मतदाता नहीं पंहुचा है।