जिले से हो रहे पलायन को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, बीडीओ ने मुखिया व पसस संग की बैठक
HNS24 NEWS September 28, 2022 0 COMMENTSझारखंड : चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले में काफी संख्या में राज्यभर में सुखाढ़ की स्थिति के कारण लोग मजदूरी करने परदेश पलायन करने को विवश हो रहे है।इस बात को झारखंड सरकार व जिला प्रशासन गंभीर है।जिसको लेकर प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों संग रोकथाम को लेकर कार्य कर रहा है।जिसको लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें श्री सिन्हा ने बताया की राज्य में सुखाढ़ को लेकर राज्य सरकार संवेदनशील है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र से पलायन वृद्धि को रोकने के लिए प्रत्येक गांवों में मनरेगा अंतर्गत संचालित पांच पांच नये योजनाओं का कार्य निष्पादित कराया जायेगा।जिससे स्थानीय लोगों को घर में ही अधिक से अधिक काम मिले।साथ ही सरकारी राशन वितरण दुकान पर प्रत्येक माह के 15और 25 तारिख को चावल वितरण दिवस पर निगरानी करना है।