November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (आईटी सेल) ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठा एवं निराधार आरोप लगाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिनांक 7-4-2019 को कांग्रेस द्वारा उनके ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें उन्होंने दो स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के आईटी सेल द्वारा उनके रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी प्रमोद दुबे को लेकर एक फर्जी एवं फोटोशॉप किया गया फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है, जो राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह के ट्वीट को कॉपी किया गया है। इस ट्वीट के बाद भाजपा के ट्वीटर हैंडल ने भी इस पर काउंटर करते हुए कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर इस तरह के हथकंड़ों से अपनी हार को बचाने का प्रयास कर रही है।
दरअसल कांग्रेस पार्टी अपने ट्वीट के माध्यम से यह आरोप लगा रही है कि भाजपा अपने प्रचार के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों का इस्तेमाल कर रही है और इस तरह के फर्जी फोटो को सोशल मीडिया पर फैला रही है। इसी संदर्भ में आज भाजपा आईटी सेल जिले के संयोजक सुनील पिल्लई, सह संयोजक सौरभ कौतु ,संदीप उपारकर ,आदित्य कुरिल, राधेश्याम सिंह के साथ कांग्रेस के खिलाफ पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन के पास एफआईआर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी और साइबर सेल में शिकायत कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विरुद्ध झूठे एवं अनर्गल आरोप पर संज्ञान लेने की मांग की गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT