November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। देवपुरी में सतनामी समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किए जाने के प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा अब तक कार्रवाई न किए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से समाज के लोगों ने गुहार लगाई है। चैतराम टोंडर के प्रकरण में हाईकोर्ट द्वारा अपील खारिज किए जाने के बाद भी कलेक्टर द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं करने के मामले में सतनामी समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मामले में विधानसभा अध्यक्ष के पत्र के बाद जिला प्रशासन ने पूरे मामले को लेकर परीक्षण की कार्रवाई तेज कर दी है।
बताया जाता है कि देवपुरी में चैतराम टोंडर और अन्य के नाम से पटवारी रिकार्ड में दर्ज भूमि पर रंजीत सैनी एवं गुरमीत सैनी द्वारा अवैध कब्जा कर धार्मिक स्थल का निर्माण कराया गया है। यह जमीन सतनामी समाज के नाम पर दर्ज है। न्यायालय द्वारा 13 अक्टूबर 2009 को सतनामी समाज के पक्ष में कब्जा आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश के विरुद्ध जिला सत्र न्यायालय और हाईकोर्ट में अपील खारिज की जा चुकी है। न्यायालय के आदेश के विरुद्ध निर्माण कार्य कर कोर्ट की अवमानना की गई है। जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई न करने पर समाज के लोगों ने रोष जताया है, वहीं राजस्व मंत्री द्वारा विधानसभा में यहां पर अतिक्रमण पाए जाने को स्वीकार करने और आश्वासन देने के बाद भी कार्रवाई न होने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत को इससे अवगत कराने पर उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT