नवीन जिले ‘‘मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’’ और ‘‘सक्ती’’ के गठन की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित
HNS24 NEWS September 8, 2022 0 COMMENTSरायपुर 08 सितम्बर 2022/ राज्य शासन द्वारा नवीन जिले ‘‘मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’’ और ‘‘सक्ती’’ के गठन की अधिसूचना आज राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को प्रदेश के 32वें जिले के रूप में ‘‘मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’’ जिले का और 33वें जिले के रूप में ‘‘सक्ती’’ जिले का शुभारंभ करेंगे। अधिसूचना के अनुसार कोरिया जिले की सीमाओं को परिवर्तित कर नवीन जिला ‘‘मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’’ तथा जांजगीर-चांपा जिले की सीमाओं को परिवर्तित कर नवीन जिला ‘‘सक्ती’’ सृजित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार जिला कोरिया के उपखंड मनेन्द्रगढ़, तहसील मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी एवं कोल्हारी तथा उपखंड भरतपुर, तहसील भरतपुर एवं कोटाडोल तथा उपखंड खड़गवां, तहसील खड़गवां को समाविष्ट करते हुए, नवीन जिला ‘‘मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’’ का सृजन किया गया है। इस नवगठित जिले की सीमा उत्तर में तहसील कुसमी, जिला सीधी एवं जिला सिंगरोली (मध्यप्रदेश), दक्षिण में तहसील पोड़ी उपरोड़ा, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़), पूर्व में तहसील बैकुण्ठपुर एवं सोनहत, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़), पश्चिम में जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़), अनुपपुर और शहडोल (मध्यप्रदेश) निर्धारित की गई है।
इसी तरह सक्ती जिले के संबंध में राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार जिला जांजगीर-चांपा के उपखंड सक्ती, डभरा एवं मालखरौदा तथा तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, बाराद्वार, डभरा तथा अड़भार को समाविष्ट करते हुए नवीन जिला ‘‘सक्ती’’ का सृजन किया गया है। नवगठित सक्ती जिले की सीमा उत्तर में तहसील करतला, जिला कोरबा, दक्षिण में तहसील सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, पूर्व में तहसील खरसिया एवं रायगढ़, जिला रायगढ़, पश्चिम में तहसील सारागांव एवं बम्हनीडीह, जिला जांजगीर-चांपा निर्धारित की गई है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल