November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां वह अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं अमित शाह साइंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित मोदी@20 किताब के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समस्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, यहाँ से भी चुटकी में वामपंथी चला जाएगा।

दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ऑडिटोरियम में आयोजित मोदी@20 किताब के विमोचन कार्यक्रम में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे। इस दौरान अमित शाह ने कहा, देश की सुरक्षा के मामले में जीरो टॉलरेंस मोदी जी ने अपनाया है। मैं छत्तीसगढ़ में हूं, मैं जरूर कहना चाहूंगा, मोदी सरकार ने 8 साल के अंदर वामपंथी उग्रवाद की कसकर धज्जियां उड़ाने का काम ने किया है। उन्होंने कुछ आंकड़े देते हुए कहा कि 2009 में इस देश में सर्वाधिक लोग मारे गए 2258 वामपंथी के उग्रवाद के कारण मारे गए और 2021 में यह आंकड़ा घटकर 509 तक लाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। जान गवाने वाले लोगों की संख्या जिला रिपोर्ट में, सब में कमी ही कमी है। हिंसा की घटना में 50% की कमी, मौत में 66% की कमी, सुरक्षा बल की मृत्यु में 71% की कमी और वामपंथी, उग्रवादियों के आत्मसमर्पण की संख्या में 140% की वृद्धि हुई है। यह कुछ जिलों में आप सिमट कर रह गया है। इतना कहते हुए अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो यहां से भी नक्सलवाद चुटकी में चला जाएगा। जिसके बाद ऑडिटोरियम तालियों और नारों से गूंज उठा। आगे अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने दृढ़ता से काम किया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT