गृह मंत्री के निर्देश के बाद महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन ने जिले के समस्त ग्रामो के कोटवारों की ली गई मीटिंग
HNS24 NEWS August 25, 2022 0 COMMENTSमहासमुंद : जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(भापुसे) के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों से बैठक आयोजित करने निर्देशित करने पर आज दिनांक 25/8/22 को जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने आने थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गयी।
ग्राम कोटवारों की बैठक की शुरुआत ग्राम की समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें ग्राम कोटवारों को उनके कार्य तथा पुलिस के प्रति उनके जवाबदेही व दायित्वों के सबन्ध में बताया गया।ग्राम कोटवार की ग्राम में महत्व के बारे में बताया गया। व कोटवारों को गांवो में बाहर से आये व्यक्तियों की मुसाफिर रजिस्टर दर्ज करने,कोटवारी रजिस्टर अद्यतन करने एवं गांव में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तत्काल थाना व चौकी में सूचना व जानकारी देने गांव की माहौल पर नजर रखने, बदमाश व्यक्तियों पर नजर रखने व गांवो में आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम कोटवारों को जिले के पुलिस व प्रशासन के प्रमुख़ अधिकारियों के मोबाइल नंबर व अन्य जानकारियां दी गई। उक्त बैठक में जिले के बारह थानों व पाँच चौकी के 400 से अधिक कोटवार उपस्थित रहे ।यह अभियान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुन्जे जी व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद कल्पना वर्मा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबाहरा कपिल चंद्रा ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पिथौरा विनोद मिंज,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों व थाना स्टाफ द्वारा की गयी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म