सीएम भूपेश बघेल का आज जन्मदिन: मुख्यमंत्री निवास में 11 से 1 बजे तक ओपन हाउस
HNS24 NEWS August 23, 2022 0 COMMENTSरायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व जनता की मांग पर 23 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे के बीच ओपन हाउस होगा। इस समयावधि में मुख्यमंत्री से भेंट हेतु पूर्वानुमति की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका चौथा जन्मदिन होगा।
जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता जुटेंगे। रायपुर को तीन दिन पहले से ही उनके जन्मदिन के पोस्टर और बैनरों से पाट दिया गया है। शहर के हर प्रमुख मार्गाें में बैनर पोस्टर के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि जन्मदिन को विशेष बनाने मुख्यमंत्री निवास में तैयारी की गई है।
पूजा अर्चना से होगी शुरुआत
सीएम के जन्मदिन पर मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के विधायक सहित अधिकारी कर्मचारी भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे। उनके जन्मदिन को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बताया गया है कि अपने जन्मदिन की शुरूआत सीएम मंदिर में पूजा अर्चना कर करेंगे। उनके परिजन और अन्य लोग इस दौरान मौजूद रहेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म