November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 15वें फाइनेंस कमीशन, आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन और कोविड टीकाकरण समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर राज्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फाइनेंस कमीशन का उल्लेख करते हुए कहा, प्रारंभिक दिनों से इस विषय में एक समस्या आ रही है कि यह पैसा लोकल बॉडीज का है और इसका कार्य व जवाबदारी एक तरह से स्वास्थ्य विभाग की आ रही है। इसके क्रियान्वयन में यह समस्या सामने आ रही है कि 15वें फाइनेंस कमीशन के अंतर्गत कार्य की जिम्मेदारी लोकल बॉडीज की होगी या स्वास्थ्य विभाग की रहेगी? इसकी पूरी देखरेख की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर आश्रित है। वहीं 5 साल तक जो ह्यूमन रिसोर्स केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रावधानित किया गया है। वह 5 वर्षों तक 15वें फाइनेंस कमीशन के तहत सहायक रहेगा और 5 वर्षों के उपरांत राज्य के स्वास्थ्य विभाग को उन्हें अपनी जिम्मेदारी पर लेना रहेगा, लेकिन जो पारिश्रमिक केंद्र द्वारा निर्धारित है, वह राज्य के पारिश्रमिक से अधिक है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT