रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं में मंगलवार से कांग्रेस की तिरंगा पदयात्रा की शुरुआत होने जा रही है। 13 अगस्त तक सभी विधायकों को 75 किलोमीटर की यात्रा अपने विधानसभा में पूरी करनी होगी। इसके लिए रूट चार्ट भी विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिए हैं। पदयात्रा समाप्त होने के बाद 14 अगस्त को सभी विधानसभाओं में सभा होगी और 15 अगस्त को रायपुर में प्रदेश स्तरीय सभा गांधी मैदान में होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सक्ती, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव और मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे। गौरव यात्रा में राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस विधायक और जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस विधायक नहीं हैं, वहां पर पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पीसीसी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया कि पदयात्रा के दौरान हम जनता को बताएंगे कि कांग्रेस ने देश की आजादी और विकास के लिए क्या-क्या काम किया है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को भी पंपलेट, बैनर और वॉल राइटिंग के माध्यम से बताएंगे। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस विधायक, नेता और कार्यकर्ता गांधी टोपी पहनेंगे। रूट में आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पहुंच कर सम्मान करेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा एक छोर से दूसरे छोर तक की जाएगी। अंतिम दिन विधानसभा मुख्यालय में एक सभा का आयोजन किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल