November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

बेलतरा : लखराम में हरेली तिहार कार्यक्रम घूमधाम से मनाया गया। लोगों ने काफी उत्साह का माहौल था।  छ ग हरेली पर्व जोर सोर के साथ संपन्न हुआ, जिस पीढ़ी को अपनी सभ्यता, संस्कृति अपने इतिहास अपने पुरखों के कृतियों का ज्ञान, नहीं रहता, वह पीढ़ी किसी और कौम के दब्बू या गुलाम बन जाते हैं, छत्तीसगढ़ में जिस दिन से भूपेश बघेल की सरकार सत्ता में आई है,उस दिन से छत्तीसगढ़ और यहां के निवासियों, हमारे प्रदेश के सभ्यता, संस्कृति हमारे तीज त्यौहार के संरक्षण, संवर्धन में लगातार कार्य कर रही है, पहले भूपेश बघेल की सरकार ने गोबर खरीदी योजना चालू किया था, आज से गोमूत्र ₹4 प्रति लीटर की दर से खरीद करना चालू किया है, भूपेश बघेल सरकार की गोधन न्याय योजना पूरे देश में अनुकरणीय है।

यह उद्गार बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखराम में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे जिले के कांग्रेस नेता  त्रिलोक श्रीवास,मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य,जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, ने व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर  तुलाराम भारद्वाज, तहसीलदार  रिचा सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडित महेश मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव  कौशल श्रीवास्तव थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच श्रीमती बबीता वर्मा ने किया, कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि  भारद्वाज एवं अन्य अतिथियों ने संबोधित किया, इस अवसर पर कृषि यंत्रों की पूजा, छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अतिथियों द्वारा किया गया, साथ ही पारंपरिक गेडी मैं चढ़कर प्रदर्शन भी किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के उपसरपंच डॉ शेखर श्रीवास,बुंदरू साहू, रवि श्रीवास, राजेश टिकले, सुजीत दिनकर, पार्थ कुमार ,पवन सिंह, रवि बघेल, प्रमोद यादव अरुण यादव भोला केवट,ग्राम पंचायत के सभी पंच, रोजगार सहायक, कोटवार सहित महिला स्व सहायता समूह के सदस्य आदि सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT