ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस सम्मेलन 30-31 जुलाई को, छत्तीसगढ़ मॉडल एक सफल मॉडल : लैटफलांग
HNS24 NEWS July 27, 2022 0 COMMENTSरायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव (प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रभारी) जरिटा लैटफलांग ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का पांचवा राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर में 30 और 31 जुलाई को, दो दिवसीय सम्मेलन राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।इस सेमिनार में के माध्यम से विषय विशेषज्ञों और प्रबुद्ध जनों का सानिध्य मिलेगा और कार्यशाला के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है इसके आधार पर ही प्रवेश दिया जाना तय किया गया है, इस कार्यक्रम में पूरे देश के गणमान्य नेतागण शामिल होंगे, मुख्य रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन रहेंगे ,इस परिचर्चा में प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर और देश एवं राज्य के नेता प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर मौजूद रहेंगे। लैटफलांग ने बताया कि इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ मॉडल पर भी चर्चा होगी क्योंकि आज के समय पर छत्तीसगढ़ मॉडल एक सफल मॉडल है इसकी पूरे देश में प्रचार होना चाहिए।
चंद्राकर ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस सेमिनार के जरिए अब शहरी और ग्रामीण परिवेश के जीवन यापन को और सुगम और सरल बनाने जाने की दिशा में बेहतर मंथन कर सके योजनाएं तैयार कर सके जिसका क्रियान्वयन किया जा सके हम इसमें शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य मूलभूत जरूरतों बिजली पानी जैसी चीजों को भी जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में प्रयास किए जाने को लेकर भी कार्य योजनाओं पर विचार किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम