भाजयुमो का बेरोजगारी टेंट, वाल राइटिंग, पोस्टर वार और विधानसभा व जिला स्तरीय प्रदर्शन जारी हैं
HNS24 NEWS July 25, 2022 0 COMMENTSरायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में रोजगार के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा अपने क्रमबद्ध आंदोलन के तहत जहाँ बेरोजगारी टेंट लगाकर प्रदेशभर में युवाओं के बीच पहुंच रहा हैं वहीं प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ वाल राइटिंग और विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन का दौर जारी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार से रोजगार की मांग करते हुए पोस्टर वार की शुरुआत कर दी हैं। सोमवार के दोपहर राजधानी रायपुर के घड़ी चौक से भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्द्रानी भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पोस्टर वार की शुरुआत की और शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चस्पा करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता शंकर नगर पहुंचे और कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने मुख्य मार्ग पर व चौक में पोस्टर चस्पा कर विरोध किया। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन के पास टर्निंग पॉइंट चौक पर खड़े होकर कांग्रेस के मंत्री विधायकों के क़ाफिले को पोस्टर दिखा कर छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोज़गार देने व चुनावी घोषणापत्र के वादे पूरे करने का नारा बुलंद किया।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि 24 अगस्त को भाजयुमो कार्यकर्ता राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार की मांग करेंगे साथ ही कांग्रेस नेताओं के कथनी और करनी के अंतर और खोखले दावों की पोल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से रोजगार की मांग को लेकर रायपुर चलो के नारे के साथ बेरोजगार युवाओं से किए गए धोखे का पर्दा फास करने आज से हमने पोस्टर वार की शुरुआत की है और प्रदेश के कोने कोने में भाजयुमो पोस्टर चस्पा कर अपने आंदोलन को गति दे रहा हैं।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, हेमंत सेवलानी, अमित मैशेरी, अजय सोनी,वीपीन साहू, प्रशांत ठाकुर,आकाश विग, तुषार चोपड़ा, निशिकांत पांडेय, राहुल राव, अर्पित सूर्यवंसी, मुकेश पटेल, आशीष आहूजा, अविनाश शर्मा, विशाल पांडेय, अश्वनी विश्वकर्मा, हरिओम साहू, वासु शर्मा, राहुल यादव सहित भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।