दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री ने बताया, आगामी विधासभा चुनावों पर बनी रणनीति
HNS24 NEWS July 24, 2022 0 COMMENTSरायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रेल अब निजीकरण की ओर बढ़ रहा है, लोगों को अब सस्ती यात्रा सुलभ नहीं होगी। केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेलयात्रा में 50 प्रतिशत छूट की सुविधा खत्म किए जाने पर उन्होंने कहा, वैसे ही रेलवे ने 1000 ट्रेनें पहले ही बंद कर दी हैं, अब जो सुविधाएं मिल रही थीं, वे भी बंद हैं। टिकट और प्लेटफार्म टिकट के दाम दोनों में बढ़ोतरी हो गई है।
नई दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से चर्चा में सीएम बघेल ने कहा, हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी जो मुझे एआईसीसी द्वारा दी गई है, उसकी बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। किस प्रकार संगठन के साथ मतदाताओं के बीच जाना है, किन-किन मुद्दों को लेकर जाना है, इन सभी विषयों पर चर्चा हुई। एआईसीसी की बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों के नेता शामिल हुए। इधर शनिवार को पाटन ब्लॉक के कांग्रेस नेता के कांग्रेस प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के बहुत सारे नेता हमारे संपर्क में हैं। तबादला नीति के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, मंत्रिमंडल समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।
नशा अच्छी बात नहीं
भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण कुमार बांधी के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार 10 ग्राम गांजा ढूंढने के लिए पूरी मुंबई घूम रही है।
उनके वरिष्ठ नेता कहते है कि गांजा पीना चाहिए, सबसे पहले तो गांजा प्रतिबंधित है। गांजा से प्रतिबंध खुलवाने की बात पहले केंद्र सरकार से कर लें। नशा किसी प्रकार का हो, अच्छी बात नहीं है।
नियमानुसार मिलेगा इंक्रीमेंट
ट्रैफिक सिपाही नीलांबर सिन्हा द्वारा 45 लाख रुपए सड़क पर मिलने के बाद विभाग में जमा कराए जाने को लेकर प्रोत्साहन राशि देने पर कहा, विभाग में जिस तरीके का नियम है, उसके हिसाब से इंक्रीमेंट दिया जाएगा। कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर कहा, राज्य सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म