स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने गंभीर बीमारी से जूझ रही मासूम के परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से की बात
HNS24 NEWS July 22, 2022 0 COMMENTSरायपुर 22 जुलाई 2022 : आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अंबिकापुर के पंडो जनजाति के परिजनों ने लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही 3 माह की नवजात बेटी के इलाज के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने वीडियो कॉल पर बात की। अंबिकापुर में परिजनों को इस गंभीर बीमारी का पता चलने के बात उन्होंने जिला प्रशासन से सहायता प्राप्त करने का प्रयास किया, जिस विषय में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को सूचना मिलने पर उन्होंने परिजनों को राजधानी रायपुर आकर उपचार करवाने के लिए कहा।
आज जब परिजन डीकेएस अस्पताल पहुंचे तब वीडियो कॉल के माध्यम से सिंहदेव ने परिजनों से बात की जिसमें परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी Biliary Atresia नामक लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही है, जिसके लिए निजी चिकित्सालय में ₹10,00,000 तक का खर्च बताया गया है। इस बीमारी के लिए (Kawsai Surgery) कवसाई सर्जरी करने की आवश्यकता बताई गई है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने परिजनों से बात कर उन्हें आश्वस्त किया है कि राजधानी स्थित डीकेएस अस्पताल में बच्ची का पूरा इलाज निशुल्क होगा। इसके साथ ही उन्होंने डीकेएस अस्पताल के चिकित्सकों से भी बात की और बीमारी एवं इलाज पूरी जानकारी प्राप्त कर उन्हें नि:शुल्क चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करवाने की बात कही है।