हमारी सरकार गरीबों को पैसा दे रही, केंद्र जेब से निकाल रहा- मुख्यमंत्री
HNS24 NEWS July 20, 2022 0 COMMENTSरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद्य सामग्रियों पर लगे जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्र सरकार और हमारी राज्य सरकार में यही अंतर है। छत्तीसगढ़ की सरकार आम जनता के जेब में पैसे डालने का काम करती है। चाहे वह गोधन न्याय योजना के माध्यम से हो या राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो। छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता के जेब में पैसा डालने का काम कर रही है। दूसरी ओर केंद्र सरकार कैसे भी करके आम आदमी की जेब से पैसा निकालने का काम कर रही है।
डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती समारोह में शामिल होने रायपुर के व्यावसायिक परिसर पहुंचे मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, यह केंद्र सरकार है जो इस जुगत में रहती है कि कैसे भी करके आम आदमी की जेब से पैसा निकालें। वह पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाकर हो, रसोई गैस और खाद के दाम बढ़ाकर हो। अब तो पनीर में, दही में और घर में रोज उपयोग में आने वाले पता नहीं किन-किन सामानों में जीएसटी लगा रही है। होटल में लगा दिए हैं। हर चीज में जीएसटी लगा दिए हैं। लोगों का जीना दूभर कर दिया है, इतनी महंगाई बढ़ा दी है।
गोमूत्र से जैविक कीटनाशक बनाएंगे
गोमूत्र खरीदी योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, बहुत से लोग जैविक खेती करना चाहते हैं। वे रासायनिक पेस्टिसाइड का उपयोग नहीं करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम गोमूत्र से कीटनाशक दवाई भी बनाएंगे ताकि जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा सके।
सत्र में हमारी पूरी तैयारी
विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर उन्होंने कहा, बुधवार से विधानसभा सत्र शुरू होगा। मानसून सत्र में अनेक सवाल, ध्यानाकर्षण और स्थगन लगाए गए हैं। हमारी पूरी तैयारी है। बैठक भी हमारी हो गई है। पूरी ताकत के साथ हमारे साथी जवाब देंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म