रायपुर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरबा के कुसमुंडा एसईसीएल काॅलोनी में महिला सहित उसकी बेटी की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। छत्तीसगढ़ अपराधियों का नया शरणस्थली बन गया है । हर दिन लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, मानव तस्करी की घटनाएं आम हो गई है। जनमानस में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं के चलते भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता की जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात में व्यस्त है तो प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कहां है यह प्रदेश की जनता के बीच एक बड़ा सवाल है। पूरे प्रदेश में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं से प्रदेश सरकार सबक नहीं ले रही है। पुलिस प्रशासन केवल राजनीतिक द्वेष व बदले की भावना के उद्देश्य से ही काम कर रही है। जमीनी स्तर पर पुलिस का काम कहीं नहीं दिखता जिसके कारण आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आयी है तब से इन 37 महीनों में हत्या के 2900 मामले दर्ज किए गए हैं। हर दिन लगभग 3 हत्या की मामले दर्ज रहे हैं। इन सबके बाद भी पुलिस के काम काज का समीक्षा कर अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। क्राइम इन इंडिया 2020 के मुताबिक हत्या के घटनाओं के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में तीसरा स्थान है जो चैकाने वाला आंकड़ा है। इसे स्पष्ट है कि पुलिस पूरी तरह से असहाय हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं लगातार प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार घटित हो रही है जिसे लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तुरंत समीक्षा कर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को आमजन की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल