November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर 05 जुलाई 2022/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में आज यहा कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में रायपुर जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सिटी बस संचालन एवं संधारण, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव के पीछे बसों के पार्किंग व्यवस्था की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगरीय निकायों में संचालित एम.एम.यू तथा श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर के निर्माण एवं संचालन की अनुमति के प्रकरण सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया की सिटी बस के संचालन हेतु एजेंसी का चयन शीघ्र किया जाए। एक महीना के अंदर एजेंसी फाइनल हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सिटी बस की सुविधा जल्द-जल्द से मिलें।

रायपुर जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसायटी द्वारा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर में 15 एम.एम.यू बीरगांव नगर पालिक में 02 एम.एम.यू तथा नगर पालिक परिषद एवं पंचायत आरंग, समोदा, अभनपुर एवं तिल्दा में 04 एमएमयू का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आवश्यक दवाईयां  धनवंतरी मेडिकल जनरल स्टोर्स से क्रय किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर एवं बीरगांव के आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगरीय निकायों के सी.एम.ओ और सोसायटी के सदस्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT