November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी की बर्बर हत्या को निंदनीय करार देते हुए कहा, इसे सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोपी से संबंधों पर स्पष्टीकरण देने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस विषय पर जांच कराने की बात कही कि कहीं सांप्रदायिकता भड़काने के लिए तो यह सब नहीं किया गया?

मुख्यमंत्री  बघेल ने रविवार को कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, घटना में जो दूसरा एंगल सामने आ रहा है, वह भाजपा को बताना चाहिए कि जो अपराधी है, उनका उनसे क्या संबंध है? सोशल मीडिया पर लगातार आ रहा है कि आरोपियों का भाजपा से संबंध है तो भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका उनसे संबंध है या नहीं?

केंद्र पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कोयला संकट को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली बहुत सी ट्रेनें बंद कर दी हैं। उसके बाद भी वे कोयले की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नीति असफल रही है। अब कोयले की आपूर्ति विदेशों से करनी पड़ेगी, जो काफी महंगी साबित होगी। आने वाले समय में गंभीर स्थितियां उत्पन्न होंगी, इस मामले में रेलमंत्री से बात भी की है। यह केंद्र का मामला है। सांसदों को बात करते हुए प्रदेश की जनता के हित में बात रखनी चाहिए।
बैंक और स्कूल की मांग
दरअसल भेंट-मुलाकात के दौरान बस्तर संभाग का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री से स्थानीय लोगों ने कई तरह की मांग की। जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि सबसे ज्यादा स्थानीय लोग किस चीज की मांग कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, वहां के लोग बैंक और स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाने की मांग कर रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT