November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कड़े तेवर के बाद कांग्रेस मुख्यालय ने दो नए आदेश जारी किए हैं। अब तक बृथ कमेटी के प्रभारी रहे विनोद वर्मा को हटाकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने उनके स्थान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरुण सिसोदिया को बूथ कमेटी का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं राजीव गांधी निर्माण संबंधी कार्य कोषाध्यक्ष रामगोपाल अगवाल से छीनकर महामंत्री रवि घोष को दे दिया है।


प्रदेश कार्यसमिति की मासिक बैठक में संगठन चुनाव में देरी के मामले में पीसीसी अध्यक्ष से पूछा गया था कि बीआरओ की नियुक्ति होने के बाद भी अब तक इसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया है? बूथ प्रभारी को यहां पर की जा रही नियुक्तियों की जानकारी न देने की बात भी सामने आई थी। वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति गुपचुप करने पर भी गुस्सा फूटा था। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसे लेकर सफाई दिया, लेकिन प्रदेश प्रभारी ने आरोपों पर सहमति जता दी। वहीं राजीव भवन निर्माण को लेकर समन्वय नहीं बनने का आराेप भी लगा।
बैठक के बाद शनिवार शाम को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर दिए। जारी आदेश में बूथ कमेटी के प्रभारी विनोद वर्मा को बूथ प्रभारी पद से हटाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए अरूण सिसोदिया को यह जिम्मेदारी देने का उल्लेख है। वहीं राजीव भवन निर्माण के कार्याें को देख रहे कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को हटाकर रवि घोष को यह कार्य सौंप दिया गया है। हटाए गए दोनों ही नेता मुख्यमंत्री के बेहद करीबी और भरोसेमंद माने जाते हैं।
अमरजीत देखेंगे संगठन का पूरा काम
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नियुक्त प्रभारी महामंत्री का कार्य विभाजन भी किया है। प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष को प्रशासनिक कार्य, राजीव भवन निर्माण संबंधी कार्य, मेनुअल मेंबरशिप प्रभारी संबंधी कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला को समस्त सांगठनिक कार्य, बैठक आयोजन, समस्त प्रोटोकॉल व सांगठनिक नियुक्तियों की जिम्मेदारी मिली है। इस प्रकार अमरजीत का कद बढ़ा है। दोनों महामंत्रियों के बीच कार्य विभाजन को लेकर भी बैठक में विवाद की स्थिति बनी थी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT