भूपेश के मंत्री के नाम पर टैक्स की मची है सोशल मीडिया में धूम : सुन्दरानी
HNS24 NEWS April 2, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ को अराजकता का गढ़ और अपराध का कटोरा बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शांति के टापू के रूप में विख्यात छत्तीसगढ़ और धान के कटोरे के रूप में अपनी संमृध्दि के नाम से जाना जाने वाला प्रदेश आज कांग्रेस की सरकार बनते ही सौ दिनों में छत्तीसगढ़ के अंदर चहुंओर अराजकता, भय और आतंक का वातावरण निर्मित हो गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारों पर शराब का अतिरिक्त मूल्य भूपेश टैक्स के रूप में वसूला जा रहा है वहीं ताजा मामले में कोरबा के इनके मंत्री के नाम पर कोयला व्यापारियों से जयसिंह टैक्स की वसूली के दौरान बलवा और मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। प्रदेश में फैले इस अराजकतापूर्ण वातावरण से प्रदेश की जनता त्रस्त है और व्यापारी इनके नाम पर टैक्स देने मजबूर है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में प्रदेश में कहीं मासूम बच्ची के साथ बलात्कार हो रहे है, राजधानी सहित प्रदेशभर में खुलेआम गोलीबारी हो रही है, चाकूबाजी और गैंगवार आम बात हो चली है लूट खसोट के साथ व्यापारियों से जबरन उगाही हो रही है।
भाजपा प्रवक्ता श्री सुंदरानी ने कहा कि व्यापारियों में भय, आतंक और अराजकता के चलते व्यापार कर पाना दूभर हो रहा है और शायद इसीलिए कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ में रहना है तो भूपेश टैक्स देना होगा। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ और व्यापारियों के साथ हो रही घटना न सिर्फ चिंता का विषय है अपितु यह विचार करने पर भी मजबूर करता है कि सरकार बदलते ही ऐसी घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं? उन्होंने भूपेश सरकार पर प्रदेश में अराजकता को बढ़ावा देने और शराब आदि से अतिरिक्त मूल्य टैक्स के रूप में वसूल कर कांग्रेस का चुनावी फंड एकत्रित करने टैक्स वसूल कर पार्टी फंड में टॉपअप का आरोप लगाया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म