रायपुर – दिनांक 23.06.2022 को सूचना प्राप्त हुई की थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत विज्ञान केन्द्र मोड दलदल सिवनी पास एक्टिवा वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास शराब रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी पण्डरी को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी पण्डरी के नेतृत्व में थाना पण्डरी पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम सादाब हुसैन निवासी उरला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके एक्टिवा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में सादाब हुसैन से वैध दस्तावेज की मांग की गई परन्तु उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी सादाब हुसैन को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से अवैध रूप से रखे 140 पौवा देशी शराब कीमती 15,400/- रूपये तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन* को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी के अपराध क्रमांक 216/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार-सादाब हुसैन पिता मोहम्मद आसीर उम्र 28 वर्ष साकिन बीरगांव डी एम टावर के पास थाना उरला
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी