राजधानी प्रभावित किसानों के समर्थन में राज्यव्यापी प्रदर्शन 24 जून को
HNS24 NEWS June 23, 2022 0 COMMENTSरायपुर : बुधवार को कयाबांधा आम बगीचा नवा रायपुर में नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति नवा रायपुर के सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न किसान , मजदूर एवं नागरिक संगठनों के प्रमुखों / प्रतिनीधियों की बैठक आहूत की गई । जिसमें चर्चा कर निम्नलिखित निर्णय लिया किया गया – * पिछले पांच माह से जारी नई राजधानी प्रभावित किसानों के समर्थन में ” प्रभावित किसानों के आन्दोलन के साथ एकजूट हो ” नारे के साथ 24 जून को सभी जन संगठनों द्वारा अपने – अपने क्षेत्र में प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के देशव्यापी आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा सेना का निजीकरण और भगवाकरण के लिए लाए गए अग्निवीर योजना को रद्द करने और देश के आंदोलनकारी युवाओं के समर्थन में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
* प्रदेश में किसान , मजदूर , आदिवासी एवं अनियमित कर्मचारियों द्वारा सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है । इन्हें एक जूट करने के लिए ” सरकार वायदा निभाओ या गद्दी छोड़ो ” नारे के साथ जन सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा एवं संयुक्त रूप से वायदा निभाओ दिवस का एक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
* नया रायपुर क्षेत्र में किसान भवन की मांग पत्र छत्तीसगढ़ सरकार को सौंपी जाएगी।
बैठक में नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चन्द्राकर, तत्पर के संयोजक वीरेन्द्र पांडेय, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्यगण तेजराम विद्रोही एवं जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, जागो किसान आंदोलन के संयोजक रघुनन्दन साहू एवं सदस्य वेगेंद्र सोनबेर, छत्तीसगढ़ किसान यूनियन धमतरी के संयोजक लीलाराम साहू, छत्तीसगढ़ किसान महासंघ के संयोजक नरोत्तम शर्मा एवं सदस्य बिसहत कुर्रे, एग्रिकान के सदस्य पवन सक्सेना, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के संरक्षक आनंद राम साहू, सदस्य छन्नूलाल कोसले सहित प्रभावित किसान उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल