November 22, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर : शिवसेना के संजय राउत ने कहा- महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश,
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार को गिराने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को ये याद रखना चाहिए कि महाराष्ट्र राजस्थान या मध्य प्रदेश से काफ़ी अलग है।
संजय राउत ने कहा- हमारे विधायक गुजरात के सूरत में हैं और उन्हें वहाँ से जाने नहीं दिया जा रहा है. लेकिन वे ज़रूर वापस आएँगे क्योंकि उनमें से सभी शिवसेना के प्रति समर्पित हैं. मुझे भरोसा है कि हमारे सभी विधायक वापस आएँगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सूरत में मौजूद विधायकों से वे संपर्क में हैं।संजय राउत ने कहा- हम उद्धव ठाकरे  और पवार साहिब से स्थिति पर विचार कर रहे हैं।जो ये सोच रहे हैं कि वे किंगमेकर हैं, वे नाकाम होंगे। महाराष्ट्र में ताज़ा सियासी स्थिति को देखते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है।
महाराष्ट्र में सोमवार को हुए एमएलसी चुनाव में बीजेपी को 10 में से पांच सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं, महाविकास अघाड़ी में शामिल एनसीपी और शिवसेना के दो-दो उम्मीदवार जीते हैं और कांग्रेस ने एक सीट हासिल की है। माना जा रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT