भाजपा स्पष्ठ करे मां भारती के सेवा करने वाले युवाओ को अपने कार्यलय के चौकीदारी के लायक समझती है : धनंजय
HNS24 NEWS June 19, 2022 0 COMMENTSरायपुर/ 19 जून 2022/ भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के अग्निवीरो को रिटायरमेंट के बाद भाजपा कार्यकाल में सिक्युरिटी गार्ड रखने वाले बयान कि कांग्रेस ने कड़ी शब्दों में निंदा की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद भाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड रखने की बात कह कर देश के युवाओं का अपमान किया है विजयवर्गी के बयान से भाजपा के युवाओ के प्रति निम्न स्तरीय सोच जनता के बीच उजागर हुआ है। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए की सेना में जाकर मां भारती की सेवा करने का जज्बा रखने वाले राष्ट्रभक्त युवाओ को भाजपा क्या अपने कार्यालय के चौकीदार के लायक समझती हैं?क्या भाजपा यही चाहती है कि देश के युवा अब भाजपा कार्यलय के गेट एवं मोदी के पूंजीपति मित्रो के घर में सिक्योरिटी गार्ड बनकर, सेल्यूट मारे ,सिटी बजाये?भाजपा क्या यही सम्मान युवाओं को देना चाहती है?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल और नकारा साबित हो गई है सेना क्षेत्र में जाकर जो युवा मां भारती की सेवा करना चाहते हैं उनको भी अब मोदी सरकार ने अंधेरे में रखा है धोखा दिया है अग्नीपथ के विरोध में देशभर के युवाओं के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है ऐसे में आरएसएस भाजपा और उससे जुड़े अनुवांशिक संगठन मोदी सरकार के इस योजना की गुणगान करने लिए उलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं देश के युवाओं को भड़का रहे उकसा रहे हैं मोदी सरकार और भाजपा नेताओं को देश के युवाओं के सामने आकर ईमानदारी से अपनी बात को रखनी चाहिए और युवाओं के आक्रोश को शांत करना चाहिए और उन्हें यह गारंटी देना चाहिए कि उनके रोजगार को लेकर किसी प्रकार का कोई संकट नहीं है? जब युवा अग्नीपथ योजना के विरोध में है तो युवाओं के हित में तत्काल मोदी सरकार को इस योजना को बंद करनी चाहिए और पूर्व की तरह ही सेना में पूर्णकालिक नियुक्ति होनी चाहिए एवं पूर्व में सेना के भर्ती के लिए जिन्होंने मेडिकल और फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया को पूरा कर लिया है उनकी तत्काल नियुक्ति करनी चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म