दुकान के बाहर सामान निकालने वाले लगभग 35 से अधिक दुकानदारो एवं 15 से अधिक ठेला खोमचा पर की गई जब्ती की कार्रवाई
HNS24 NEWS June 18, 2022 0 COMMENTSरायपुर : यातायात रायपुर दिनांक 18 जून 2022* नया बस स्टैंड भाटा गांव प्रारंभ होने के बाद से यात्री वाहन चालकों द्वारा शहर के अति व्यस्ततम मार्गो के प्रमुख चौक चौराहों पर अवैध रूप से नो पार्किंग पर वाहन खड़ी कर यात्री उतारा एवं बैठाया जाता है जिसके बारे में यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा यात्री बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का बैठक लेकर वहां खड़ी नहीं करने के संबंध में हिदायत दिया गया था किंतु कुछ यात्री बस के चालक परिचालकों द्वारा जानबूझकर पचपेड़ी नाका चौक में नो पार्किंग पर वाहन खड़ी कर यात्रियों को उतारा-चढ़ाया जाता है जिससे वहां की यातायात अव्यवस्थित होकर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नगर पालिक निगम उड़नदस्ता परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अतिक्रमण अभियान चलाया गया जो पचपेड़ी नाका चौक से रामकृष्ण हॉस्पिटल टर्निंग तक दोनों ओर के मार्गों पर यातायात को बाधित कर दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी करने वाले एवं ठेला खोमचा लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।
बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर पचपेड़ी नाका चौक में यात्री बस चालकों द्वारा नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यात्रियो को चढ़ाया उतारा जाता है जिससे वहां पर यातायात अव्यवस्थित होकर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से प्रशांत अग्रवाल द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर नगर पालिक निगम एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से विशेष अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके तहत उक्त मार्ग में नो पार्किंग पर खड़ी होने वाले यात्री बसों को वाहन खड़ी ना कर में निर्देशित किया गया एवं भविष्य में खड़े पाए जाने पर अथवा किसी आम नागरिक द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी हिदायत देते हुए समझाइश दिया गया
इसी प्रकार पचपेड़ी नाका चौक से रामकृष्ण हॉस्पिटल टर्निंग तक रोड के दोनों ओर दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध विशेष अतिक्रमण कार्यवाही करते हुए जब्ती की कार्यवाही की गई साथ ही मार्ग पर लगने वाले अवैध थे लाखों पर भी जबकि की कार्यवाही की गई।
बता दें कि पचपेड़ी नाका मे रामकृष्ण हॉस्पिटल एन एच एम एम आई नारायणा हॉस्पिटल एवं अन्य बहुत से हॉस्पिटल स्थित है जहां हमेशा आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को लाया ले जाया जाता है किंतु पचपेड़ी नाका चौक पर यात्री वाहनों के खड़ा होने के कारण मरीजों को हॉस्पिटल तक ले जाने में सुविधाओं का सामना करना पड़ता है जिससे जानमाल की हानि होने की संभावना बनी रहती है साथ ही दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी करने वालों के कारण मार्ग की चौड़ाई कम होने से ग्राहकों द्वारा रोड पर ही अपना वाहन पार्क किया जाता है जिससे यातायात प्रभावित होती है साथ ही आवागमन करने वाले अन्य वाहन चालकों को उनका सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह कारवाही लगातार जारी रहेगी
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म