युवक कांग्रेस चुनाव, सदस्य बनने 8 सेकेंड का लाइव वीडियो जरूरी, वोट तभी होगा मान्य
HNS24 NEWS May 22, 2022 0 COMMENTSरायपुर : युवक कांग्रेस अध्यक्ष और विभिन्न पदों के लिए चल रहे चुनाव को लेकर 20 से 28 अप्रैल तक नामंकन के बाद 12 मई से एक माह तक सदस्यता अभियान और वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सदस्य बनने के लिए वोटर आईडी कार्ड का दोनों ओर स्कैन करने के बाद सदस्य का 8 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया जाएगा। तभी उसे मान्य किया जाएगा और वो ही वोट कर सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सदस्य बनने और वोटिंग की प्रक्रिया हाेगी। नामिनेशन पूरा होने के बाद युवा कांग्रेस के नेता सदस्यता अभियान में जितने ज्यादा लोगों को सदस्य बनाएंगे, उसके आधार पर उनका साक्षात्कार लेकर नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी होगी। चुनाव के लिए जारी सूची के बाद युवा कांग्रेस में ऑनलाइन सदस्य बनाकर उनसे वोटिंग कराई जाएगी। अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे एक यूथ कांग्रेस नेता ने बताया कि वोटिंग की प्रक्रिया काफी जटिल है। डीआरओ के देखरेख में होने वाली प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को उन्होंने खारिज किया।
वोटर आईडी कार्ड जरूरी
12 मई से शुरू हुए युवक कांग्रेस चुनाव में वोटर आईडी कार्ड के बिना युवक कांग्रेस चुनाव में मतदान करना संभव नहीं है। ऐसे में सोसायटी में वोटर आईडी कार्ड जमा करवा लिया जा रहा है और जब वे वापस अपना वोटर आईडी कार्ड लेने आ रहे हैं तो सदस्य बनाकर अपने पक्ष में मतदान कराया जा रहा है।
ऐसे में हथकंडे अपनाए जा रहे
युवक कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए युकां नेता तरह-तरह के हथकंडे अपनाते देखे जा रहे हैं। कोरिया जिले के चिरमिरी में युवक कांग्रेस चुनाव में प्रत्याशी द्वारा राशन दुकानों में राशनकार्ड हितग्राहियों से वोटर आईडी कार्ड जमा कराया जा रहा है। चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के सभी सोसायटी में राशनकार्ड हितग्राहियों से वोटर आईडी कार्ड यह कहकर लिया जा रहा है कि इसे स्कैन कर लिंक करना है। जबकि शासन द्वारा इस प्रकार का कोई निर्देश नहीं दिया गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल