November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर /जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में कल 19 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष रायपुर में शासन की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक होगी।

अपर कलेक्टर बी बी पंचभाई ने बताया कि बैठक में समय सीमा अंतर्गत निराकृत किये जाने वाले राजस्व प्रकरण, आबंटन/व्यवस्थापन संबंधी आवेदनों का निराकरण, नजूल पट्टों पर भूस्वामी अधिकार दिये जाने से संबंधित आवेदनों का निराकरण,लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण, निकायों की संपत्ति विक्रय से प्राप्त आय, कमजोर आय वर्ग हेतु चिन्हांकित भूमि का उपयोग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना, ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना, सी-मार्ट की स्थापना,आगामी खरीफ सीजन में धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा,धान खरीदी का निराकरण,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना जैसे महत्वपूर्ण योजना पर चर्चा होगी।

इसी तरह अवैध निर्माण का नियमितिकरण, आवासीय क्षेत्र के व्यवसायिक उपयोग का नियमितिकरण के आवेदनों का निराकरण,ले आउट अनुमोदन हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण,भवन अनुज्ञा अनुमोदन हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना,शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,धनवंतरी मेडिकल स्टोर का संचालन (आधे से कम दरों पर उच्च गुणवत्ता युक्त ब्रांडेड जेनरिक दवाओं का विक्रय),सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद योजना का संचालन,सड़कों के रखरखाव एवम निर्माण,मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना और चिटफण्ड घोटाले के पीड़ितों के साथ न्याय सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT