November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

धमतरी  : आज जनसंपर्क और छत्तीसगढ़ दौरे की कड़ी में धमतरी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव विश्राम भवन पहुंचकर विभिन्न समूहों और संगठनों के प्रतिनिधियों से मिले, जिसमें सभी ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री  सिंहदेव से चर्चा की लेकिन इन सभी के बीच एक मुलाकात ऐसी भी रही जिसमें कोई मांग नहीं बल्कि आभार और भावनाएं देखने को मिली। यह मुलाकात स्वास्थ्य मंत्री  सिंहदेव और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से उपचार प्राप्त कर लाभान्वित हुए धमतरीवासीयों के बीच हुई। जिसमें वुशांक साहू पिता अखिलेश कुमार साहू, निवासी ढिनरटिकुर धमतरी के परिजनों ने भावुक होकर सिंहदेव का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ शासन और  सिंहदेव के आभारी हैं जिनके प्रयास से वुशांक के दिल में वाल्व का आपरेशन मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत हैदराबाद में ₹3,50,000 की आर्थिक सहायता से पूरा हुआ है और अब वुशांक को नया जीवन मिला है। ऐसी ही कुछ कहानी रही भोजराम साहू (डालेश्वर साहू) की जिनके दिल का आपरेशन डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनातर्गत AIIMS Raipur मे ₹1,67,000 से पूरा हुआ और आज भोजराम पूरी तरह स्वस्थ होकर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव का आभार व्यक्त करने पहुंचे। वहीं पुष्पा यादव को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल रायपुर में इलाज चल रहा है जिसमे अभी तक रु. 2,70,700 खर्च हुआ है। ऐसा ही वक्त तब आया जब गीतेश देवांगन जब अपने परिजनों के साथ स्वास्थ्य मंत्री  सिंहदेव से मिलने पहुंचे और भावुक होकर उनका धन्यवाद करने लगे, गीतेश को स्वास्थ्य विभाग और सिंहदेव के प्रयास से ₹650000 की आर्थिक सहायता मिली और किडनी ट्रांसप्लांट पूरा हुआ। ऐसे ही अजय कुमार को ₹1,37,000 की आर्थिक सहायता से हृदय का ऑपरेशन, गांधी राम साहू को ₹1,59,900 और कृष्ण कुमार साहू को 1,07,340 की आर्थिक सहायता छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्राप्त हुई।

आज जब योजनाओं से लाभान्वित होकर स्वस्थ हुए यह सभी धमतरीवासी अपने परिजनों के साथ स्वास्थ्य मंत्री से मिले तो वातावरण अत्यंत मार्मिक और भावुक कर देने वाला रहा, जहां एक और स्वास्थ्य मंत्री सभी लाभार्थीयों से उनका हाल पूछते तो वह अपना अनुभव बताते हुए भावुक होकर हाथ जोड़ते और सिंहदेव का आभार व्यक्त करते वहीं उनके परिजन ने भावुक होकर टी एस सिंहदेव का धन्यवाद व्यक्त किया।
गौरतलब है कि डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहयता योजना अंतर्गत अत्योन्दय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशनकार्ड वाले परिवारों के लिये प्रतिवर्ष प्रति परिवार रु. 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज पंजीकत अस्पतालों में उपलब्ध करवाया जाता है और सभी राशनकार्ड वाले परिवारों के प्रतिवर्ष प्रति परिवार ₹50 हजार तक निःशुल्क ईलाज पंजीकत अस्पतालों में उपलब्ध है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष रु. 20 लाख तक की राशि का निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT