November 24, 2024
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • 3:04 pm रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय
  • 2:18 pm झारखंड, कर्नाटका में इंडिया गठबंधन की जीत पर बधाई, वायनाड में प्रियंका गांधी ने इतिहास रचा

छत्तीसगढ़ : रायपुर 27 मार्च 2019 छत्सीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन -2019 के लिए आज 28 मार्च से तीसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। इस बीच आम लोगों में निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ आम लोगों में भी राजनीतिक सजगता और सक्रियता बढ़ी है। भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों से आदर्श आचरण संहिता के उल्ल्घंन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। प्रथम और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही आचरण संहिता उल्लंखन की शिकायतें सौ के पार हो गई हैं।

इस एप के 18 मार्च को क्रियाशील होने के बाद अब तक एक सौ एक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इसमें से 99 प्रतिशत से अधिक का निराकरण भी कर लिया गया है, जबकि शेष पर तत्पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त शिकायतों मंक 36 पर आवश्यक कार्रवाई की गई, जबकि 45 रद्द कर दिए गए, क्योंकि ऐसी शिकायत बिना प्रमाण या अपूर्ण जानकारी वाली थी। एक पर निराकरण की कार्रवाई जारी है।
इस एप्लीकेशन में नया फीचर भी जोड़ा गया है। अब शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पर की गई कार्रवाई से अवगत हो सकता है। साथ ही इस पर यदि कोई सुझाव हो तो वह भी दर्ज किया जा सकता है।
शिकायतों में प्रत्याशी समर्थकों द्वारा वस्तु वितरण , अनाधिकृत तौर पर बैनर – पोस्टर लगाने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों के आधार पर निगरानी दल के द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई है। सबसे ज्यादा बिना अनुमति बैनर पोस्टर लगाने की शिकायतें हैं। सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक बस्तर 15 शिकायतें , इसके बाद कबीरधाम 12 और रायपुर में 11 शिकायतें प्राप्त हुईं।

सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।

राज्य में लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने एंड्रायड आधारित एप शुरू कर आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिए सीधे आयोग को शिकायत पहुँचाने की व्यवस्था की है।इस एप को गूगल और एप्पल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि एप के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को भेजा जा सकता है। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, तो वे इस एप पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लिकेशन डाउन लोड कर सीधे घटना की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मतदाता को रिझाने के लिए पैसे अथवा उपहार वितरण, भड़काऊ भाषण देने, बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाने, मदिरा वितरण, बिना अनुमति सभाएं करने, अनाधिकृत सामग्री परिवहन, प्रचार समय समाप्ति के बाद सभा, मतदान केन्द्र के 200 मीटर के अंदर प्रचार समेत ऐसे ही किसी अन्य आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT