November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पीएम द्वारा ली गई कोरोना समीक्षा बैठक में जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है, वहां एहतियात बरतने के निर्देश मिले हैं। छत्तीसगढ़ में सभी को मास्क और फिजिकल डिस्टसिंग का पालन करना जरूरी है।
पीएम द्वारा राज्य सरकारों से वैट कम करने के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में पहले ही सीमावर्ती राज्यों की तुलना में पेट्रोल डीजल के रेट कम हैं। दूसरे राज्य वैट टैक्स कम करेंगे, तो हम भी यहां कम करेंगे। उन्होंने कहा, सवाल इस बात का है कि आप रेट बढ़ाएं और राज्यों को कम करने की बात करें, तो यह समझ से परे है। दो साल से 4 फीसदी सेस ले रहे हैं। राज्यों को इसका हिस्सा नहीं मिलता। राज्यों को 42 प्रतिशत एक्ससाइज ड्यूटी की राशि भी केंद्र ने पूरी नहीं दी है।
जो मांग पूरी हो सकती है उसे किया पूरा
किसान नेता राकेश टिकैत के बयान पर कहा, किसानों की मांगें जो सविंधान के दायरे में आती है वह मांगे मान ली गई है। हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है क्या-क्या मांगे पूरा कर सकते है किसान पंचायत में टिकैत ने कहा, विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने नवा रायपुर प्रभावित किसानों की सभी मांगे पूरी करने का वादा किया था, अब सत्ता में आने के बाद वादाखिलाफी कर रहे है
रमन की स्मृति कमजोर
धरना प्रदर्शन के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, रमन सिंह की स्मृति बहुत कमजोर है। उनके शासनकाल में हम लोगों ने 15 सालों तक अनुमति ले लेकर आंदोलन किए है। दूसरे राज्यों ने भी इस तरह के आदेश जारी किए हैं। यह कोई नई बात नहीं है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाने के लिए ये जरूरी है। अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन करें इसमें कोई रोक नहीं है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT