November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : निगम जोन 8 जल विभाग ने शहीद भगत सिंह वार्ड के साहूपारा टाटीबंध में आकस्मिक छापामार कार्यवाही कर नल में सीधे टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींचते 5 लोगों के टुल्लू पम्प जप्त किये एवं टेल एन्ड तक सुगम जलापूर्ति सुनिश्चित की0 रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री प्रभात मलिक, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के जल विभाग की टीमों द्वारा गर्मी के दौरान नगर की सभी पानी टंकियों के टेल एन्ड तक नागरिकों के घरों में पर्याप्त मात्रा में प्रेशर के साथ पेयजल की उपलब्धता निरन्तरता से सुनिश्चित करवाने वार्डों में जोन कमिश्नरों द्वारा जल विभाग के अभियंताओं के साथ आकस्मिक निरीक्षण एवं जाँच का अभियान जारी है. इस क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 8 के जल विभाग की टीम द्वारा जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर कार्यपालन अभियन्ता श्री संजय शर्मा, सहायक अभियन्ता श्री पी. डी. घृतलहरे एवं सम्बंधित जोन क्रमांक 8:के जल विभाग के कर्मचारियों द्वारा जोन के तहत शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 के साहूपारा टाटीबंध में आकस्मिक छापामार कार्यवाही कर 5 घरों में सीधे नल में टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींचा जाना पाकर तत्काल टुल्लू पम्प का कनेक्शन काटकर सभी 5 टुल्लू पम्प जप्त कर लिये गये एवं टेल एन्ड तक सुगम जलापूर्ति सुनिश्चित की गयी. इसके साथ ही भविष्य के लिये सम्बंधित लोगों को पुनरावृति करने पर प्रक्रिया के तहत नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी जोन 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव द्वारा दी गयी.

आयुक्त  प्रभात मलिक के आदेशानुसार ग्रीष्म ऋतु के दौरान सभी पानी टंकियों के टेल एन्ड तक प्रेशर के साथ सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने छापामार कार्यवाही सभी 10 जोनों के जल विभाग की टीमों द्वारा आगे भी आकस्मिक छापामार कार्यवाही के माध्यम से सभी लोगों को गर्मी में टंकियों के टेल एन्ड तक पर्याप्त मात्रा में सुगमता से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के जनहितैषी उद्देश्य से निरन्तर जारी रहेगी.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT