November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर 23अप्रैल 2022/ कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश एवं भारत सरकार द्वारा प्राप्त ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान‘‘ कार्यक्रम के परिपालन में जिले में अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी) की परिधि में लाया जाना है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ऐसे कृषक जिनका ई-के.वाय.सी सत्यापन नहीं हुआ है, उनके लिए ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा एवं 25 अप्रैल से 1 मई तक जिले के 126 सहकारी समितियो में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में जिले के सभी बैंक के अधिकारियों तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर को सफल बनाने कहा है।

कृषि विभाग जिला रायपुर के उप संचालक ने बताया कि शिविर में सभी समितियों में सीएससी (च्वाईस सेंटर) के प्रतिनिधि सुबह 6 बजे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकों का ई-के.वाय.सी सत्यापन का कार्य संपादित करेंगे। सुबह 9 बजे से शिविर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी, विभिन्न राष्ट्रीकृत बैंको के अधिकारी, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पंचायत सचिव उपस्थित होकर कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। ऋण वितरण, वर्मी खाद, रासायनिक खाद एवं बीजो का अग्रिम उठाव भी किसानों के द्वारा किया जाएगा। शिविर में 27 अप्रैल से फसल बीमा पाठशाला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषकों को फसल बीमा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि द्वारा लाभान्वित ऐसे हितग्राहियों जिनका के.सी.सी जारी नहीं हुआ है, उनकी पहचान कर ई-के.वाय.सी के दस्तावेजों का उपयोग के.सी.सी जारी करने हेतु किया जाए।

पी.एम किसान सम्मान निधि अंतर्गत लाभान्वित किसान जिनका के.सी.सी बैंक में नहीं हुआ है अथवा निष्क्रिय है। ऐसे कृषकों की सूची बैंक द्वारा तैयार की जाएगी। बैंको से प्राप्त सूची अनुसार कृषकों से संपर्क कर कृषि एवं राजस्व के मैदानी अमलों के द्वारा के.सी.सी निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। गैर किसान क्रेडिट कार्डधारी कृषकों की पहचान के लिए भूईयां पोर्टल का उपयोग भी किया जा सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा किसानों से आग्रह किया है कि शिविर में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर के.सी.सी निर्माण एवं ई-के.वाय.सी सत्यापन का कार्य संपन्न कराएं एवं कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठावें। के.सी.सी निर्माण कार्य हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी यथा बी-1, नक्शा खसरा, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो आदि कृषकों को शिविर में लाना होगा। शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, बैंक के अधिकारियों को उपस्थ्ति रहने के निर्देश दिए गए है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT